Koi Aisa Bhi Hota Hai........

माँ तेरा रिश्ता बच्चे से
सबसे अनोखा होता है
एक तेरे आँचल में
सपने संजोता है
और कंही कोई
तेरे आँचल के बिना ही सोता है
कोई ऐसा भी होता है
कोई तेरे साथ खुशियों को पाता है
कोई तेरे बिना अपनी नन्ही आशाएं खोता है
कोई तेरी गोद में चैन से सोता है
कोई उस गोद के लिए रोता है 
जिसके पास माँ नहीं उस से पूछो
कैसा महसूस होता है
वो तो बस माँ पाने की दुआ करके सोता है
सब होते है उसके
जिसपे माँ तेरा हाथ होता है
कोई बस तेरे बिना माँ
एक अनाथ होता है
कोई ऐसा भी होता है

Comments

Popular posts from this blog

If he's alive nail him, if he's dead blame him !

How To Become A Commercial Pilot (A Short Guide)

Ek Nanha Sapna